
किशनगढ़, 22 फरवरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किशनगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन का आयोजन गांव परासिया के परासिया पार्क में किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर की मुख्य थीम आजादी का अमृत महोत्सव रखी गई है।
द्वितीय दिन के प्रथम सत्र में शिविर में उपस्थित सभी स्वयं सेवकों को तीन दलों में विभाजित किया गया। इन दलों का नामकरण देश के वीर योद्धाओं के नाम पर किया गया। पहले दल का नाम राणा प्रताप दल, द्वितीय दल का नाम अर्जुन एवं तृतीय दल का नाम शिवाजी रखा गया। सभी स्वयंसेवकों को दलों में विभाजित करने के बाद उन्हें विभिन्न कार्य दिए गए, जिसमें परासिया पार्क एवं उसके आस-पास की साफ-सफाई सम्मिलित की गई। साफ-सफाई के कार्य के प्रति स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्य को एक प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया। दलों द्वारा किए गए कार्य का अवलोकन करने के पश्चात अर्जुन दल को विजेता घोषित किया गया।
द्वितीय दिन के द्वितीय सत्र में एनएसएस अधिकारी महेंद्र कुमार वर्मा ने समय प्रबंधन एवं विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि विद्यार्थी जीवन एक व्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ समय होता है। इसके अंतर्गत यदि वह अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ता पूर्वक आगे बढ़ता है, अनुशासित जीवन जीता है, अच्छी संगति करता है तो वह उच्च शिक्षा के पश्चात एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकता है। साथ ही देश के विकास में अपना योगदान दे सकता है।
इसी क्रम में एनएसएस अधिकारी अब्दुल रशीद ने तीनों दलों के कुछ स्वयंसेवकों के साथ परासिया पार्क में एवं उसकी बाहरी दीवारों एवं भीतरी दीवारों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गंदगी ना फेलायें, बाल विवाह है अभिशाप, कोरानो जागरूकता एवं अन्य जन जागरूकता संबंधी नारे लिखवाए। द्वितीय सत्र का संचालन एवं प्रबंधन एनएसएस अधिकारी महेंद्र कुमार वर्मा ने किया तथा साथ में एनएसएस अधिकारी जितेंद्र सिंह बीका भी उपस्थित थे।