
जमवारामगढ, 12 जनवरी/(राकेश शर्मा)। जयपुर जिले के जमवारामगढ उपखंड के ग्राम पंचायत भावपुरा में अनिल अग्रवाल फाउंडेशन एवं ममता हैल्थ इन्स्टीट्यूट फॉर मदर एण्ड चाइल्ड एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र भावपुरा के सहयोग से भावपुरा सरकारी स्कूल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोरोना के टीके लगाने के लिए र्कैंप लगाया गया। इसमें एएनएम सुमन चौधरी ने बच्चों को बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को इस टीके से डरने की कोई जरूरत नहीं है और वे इस टीके को अवश्य लगवाएं। टीका लगाने पर ही उनकी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा होगी।
साथ ही ममता क्लस्टर कोर्डिनेटर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हमेशा मास्क लगाना, दूरी बनाकर के रखना एवं बार-बार साबुन से हाथ धोना चाहिए। इस दौरान बताया गया कि देश दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हमारे देश में भी यह तीसरी लहर के रूप में दस्तक दे चुका है। ऐसे में इस बचाव के लिए बिना काम घर से नहीं निकलें। घर पर ही रहें। बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले और दो गज दूरी के नियम की पालना करें, जिससे कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। विद्यार्थियों ने भी कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का विश्वास दिलाया। इस दौरान जमवारामगढ़ ब्लॉक के सुपरवाइजर विष्णु हल्दीनिया, क्लस्टर कोर्डिनेटर रवि शर्मा व आशा सहयोगिनी प्रेम मीना, सीमा मीना, सीएचसी से निक्की शर्मा, स्कूल की प्रिंसिपल आदि उपस्थित रहे।