
जयपुर.
सांगानेर विधानसभा के वार्ड नंबर 78 में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के सानिध्य में कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड नंबर 78 जयप्रकाश महर्षि की देखरेख में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम शत प्रतिशत सफल रहा। जयप्रकाश महर्षि ने बताया कि इस अवसर पर वेदप्रकाश महर्षि, हरीश शर्मा, जयंत सैनी, सचिन अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, संदीप यादव, रामनिवास शर्मा, आर.पी. शर्मा, राजेश आत्रेय, विजेंद्र माथुर आदि उपस्थित रहे।
संजीवनी है वैक्सीन
आज कोरोना महामारी जिस तरह से फैल रही है उससे खुद को व अपने आसपास सभी की जान बचाने के लिए वैक्सीन ही संजीवनी बूटी है। जयपुर के जवाहर नगर डीएचपी में शराबबंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई है। जवाहर नगर डीएचपी की डॉ. सतजीत सोढी, शिल्पा एएनएम व आशा राजावत वैक्सीनेशन डिपो इंचार्ज व उम्मेद सिंह की मौजूदगी में पूनम अंकुर छाबड़ा को वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई।
सम्पूर्ण शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा हम सब को वैक्सीन जल्द से जल्द लगवानी चाहिए ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। पूनम अंकुर छाबड़ा के साथ अंकुर छाबड़ा सुरेंद्र पिंगल ने भी वैक्सीन लगवाई।
दी जा चुकी है 31.50 करोड़ खुराक

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड.-19 टीके की 31.50 करोड़ खुराक दी गयी।
पिछले 24 घंटे में देश में टीके की 61.19 लाख खुराक दी गयी।
पिछले 24 घंटे में 48698 दैनिक नये मामले दर्ज किए गए।
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 595565 हुई। संख्या 86 दिनों के बाद 6 लाख से कम हुई।
सक्रिय मामले लगातार कुल मामलों के 1.97 प्रतिशत बने हुए हैं।
देश में अब तक 29193085 मरीज स्वस्थ हुए।
पिछले 24 घंटे में 64818 मरीज स्वस्थ हुए
लगातार 44वें दिन बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा
रिकवरी रेट बढकऱ 96.72 प्रतिशत हुआ
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के नीचे बना हुआ है अभी 2.97 प्रतिशत है।
दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.79 प्रतिशत लगातार 19वें दिन पांच प्रतिशत से कम