
बस्सी, 15 जनवरी/ ( राकेश शर्मा )। यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के द्वारा भारतीय सेना दिवस पर मुख्यालय झालाना डूंगरी, जयपुर में विशाल कम्बल व सेनेटाइजर वितरण का शुभारंभ डॉ एस. के. मोहनपुरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष-अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद लक्ष्मण नूनीवाल रहे।
डॉ. तरूण बाकोलियां ने बताया कि संगठन द्वारा जरूरत मंद लोगों को देशभर में विशाल कम्बल वितरण कार्यक्रम किया जा रहा हैं। जिससे जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हो सके। इस दौरान समारोह में संगठन महिला अध्यक्ष प्रो.डॉ सुमन मौर्य, डॉ. अरूणा शर्मा महासचिव, शिवांशु कुलश्रेष्ठ सलाहकार, सुरेंद्र जोशी प्रदेशाध्यक्ष, इन्द्र राज मीना उपाध्यक्ष, प्रीतपाल सिंह उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद गीता देवी, सुरजभान बुनकर महासचिव, लालचंद दायमा महासचिव जयपुर, चेतन आलोरिया, समाज सेवी मदनलाल बैरवा, समाज सेवी अर्जुन सौंकरिया, रामफूल राणा, मनोज डबरिया व समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बाकोलियां ने बताया कि मानवाधिकार संगठन यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा 26 जनवरी को देश के सभी राज्यों में गणतंत्र दिवस समारोह होगा।