
पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट ने दिया धन्यवाद
मदनगंज किशनगढ़. गत चार वर्षो से पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य राकेश शर्मा एडवोकेट अपने क्षेत्र वासियों एवं मित्रगण के साथ पुराने रेलवे स्टेशन पर अंडर पास पुलिया बनाने के लिए पुर जोर प्रयास कर रहे थे जिन्होंने राज्य सरकार एवं रेलवे विभाग के अधिकारियों को अपने क्षेत्र वासियों के साथ कई बार उक्त स्थान पर अंडर पास पुलिया निर्माण के लिए ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में अवगत करवाया था कि पैदल यात्रियों के लिए अंडर पास पुलिया नही होने एवं सीढियां नही होने के कारण बच्चो, महिलाओं, बुजुर्गो को पुलिया के उपर से तथा रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुजरना पड़ता था जिस कारण आए दिन दुर्घटना कारित होने से लोगो की मौत होती थी। इस समस्या बाबत राकेश शर्मा एडवोकेट ने अपने क्षेत्र वासियों के साथ धरना प्रदर्शन भी किया था जिसका मुकदमा भी पुलिस थाना गांधी नगर थाने में राकेश शर्मा एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के खिलाफ दर्ज हुआ। इस समस्या बाबत राकेश शर्मा एडवोकेट ने राजस्थान कांग्रेस सरकार को इस बाबत ज्ञापन भी दिया जिसको संज्ञान में लेकर राजस्थान सरकार ने इस समस्या का समाधान हेतु राजस्थान कांग्रेस सरकार ने पुराने रेलवे स्टेशन पर अंडर ब्रिज के लिए 14.89 करोड़ रूपए स्वीकृत कर शीघ्र पुलिया निर्माण की स्वीकृति जारी की है। अब लोगो को राहत प्रदान होगी और पूर्व में जो किशनगढ़ दो भागो में विभाजित था वह एक हो जायेगा लोगो को आने जाने में सुरक्षा और सुविधा होगी और राहत प्राप्त होगी।