Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. सीएससी सिलोरा गैस सर्विस के माध्यम से (लिंक सार्थक एचपी गैस किशनगढ़) ग्राम पंचायत सिलोरा के प्राप्त उज्ज्वला के आवेदन पत्रों में से 8 प्रधान मंत्री उज्ज्वला कनेक्शन सिलोरा सरपंच राज किशोर सैनी, सीएससी सिलोरा वीएलई हनुमान सांखला, सार्थक गैस से लोकेश कुमार एवं किशोर कुमार द्वारा वितरण किया गया। साथ ही वी एल ई हनुमान सांखला ने सीएससी सेवाओं, गैस सुरक्षा आदि की जानकारी ग्रामीणों को दी। लाभार्थियों ने ग्राम में ही गैस संबंधित और सीएससी की समस्त सेवा मिलने पर उत्साहपूर्ण होकर सरपंच राजकिशोर सैनी, सीएससी के एमडी डा. दिनेश त्यागी को धन्यवाद दिया।