अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के दो दिवसीय चिन्तन मंथन शिविर का हुआ शुभारंभ

Spread the love

सकल वैश्य समाज को राजनैतिक और प्रशासनिक रूप से सशक्त हो

वैश्य समाज के घटकों के बीच रोटी बेटी का व्यवहार करना समय की मांग

जयपुर। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति एवं चिंतन मंथन शिविर का शुभांरभ प्रतिष्ठा बैंक्विट हाल दी ग्राउंड अनुकंपा अजमेर रोड जयपुर में किया गया है। कार्यसमिति का उद्घाटन मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने किया एवम अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। विधायक कालीचरण सर्राफ, नोहर के विधायक अमित चाचन, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, उप महापौर पुनीत कर्णावट, प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष एन.के.गुप्ता, प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कालानी, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, महामंत्री चारु गुप्ता, युवा विंग अध्यक्ष जे. डी. माहेश्वरी, महामंत्री केदार गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष के.के.गुप्ता, स्वागत समिति से ताराचंद समुराई वाले, एडवोकेट महेश काला, गिर्राज गर्ग, सुनील जैन, अनुराग अग्रवाल, डॉ. के.सी.परवाल, पवन गोयल होटल ग्रांड सफारी वाले, मनीष गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। प्रथम सत्र का प्रारंभ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एन.के.गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया साथ ही वर्तमान में चल रही गतिविधियों एवम भविष्य में होने वाली गतिविधियों के विषय में अवगत करवाया। राज्य मंत्री गर्ग ने भी अपने उद्बोधन में सभी जिलों के पदाधीकारीयों का अभिनंदन किया वैश्य को एकजुट करने की बात कही साथ ही यह आश्वासन दिलाया की वैश्य समाज के हितार्थ एवम सेवार्थ सस्ती दरों पर सरकार से भूमि उपलब्ध करवाएंगे। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज ने सदैव मुक्त हस्त से राष्ट्र की सेवाओ में योगदान दिया है हम राजनैतिक पार्टियों से मांग करते है आगामी विधानसभा चुनावों में वैश्य जनसंख्या के अनुपात में वैश्य प्रतिनिधियों को अवसर दिया जाए। प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल एवम महामंत्री गोपाल गुप्ता ने प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों का दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवम अपने विचार रखे। चिंतन शिविर के प्रथम सत्र में विधायक कालीचरण सर्राफ, प्रदेश कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल व उप महापौर पुनीत कर्णावट, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता ने वैश्य समुदाय को एक जुट होने के लिए प्रेरित किया। इस दो दिवसीय कार्यसमिति में प्रथम दिन सभी मंचासीन महानुभावों ने अपने अपने विचार रखे और आगामी योजनाओं के विषय में और वर्तमान में चल रही गतिविधियों के विषय में बताया गया। तथा एक स्वर में कहा कि सकल वैश्य समाज को राजनैतिक और प्रशासनिक रूप से सशक्त हो रोटी बेटी का व्यवहार समाज ही करना समय की मांग है। विधायक कालीचरण सर्राफ ने शीघ्र ही पांच लाख लोगों का राज्य स्तरीय महासम्मेलन आयोजित करने का सुझाव दिया। चिंतन शिविर समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य विंग, विमेन विंग एवम यूथ विंग प्रदेश कार्यसमिति की पृथक पृथक बैठक हुई जिसमें विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियो ने अपने अपने जिलों में चल रही गतिविधियों के प्रतिवेदन रखे एवम भविष्य की सरकारी योजना के संबंध में प्रस्ताव रखें। पूरे दिन चली बैठक के पश्चात देर शाम को राजस्थानी परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज की प्रतिभाओं की नृत्य एवम गायन प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा। चिंतन शिविर के मीडिया कोऑर्डिनेटर योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *