
हनुमानगढ़, 16 फरवरी। अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जंक्शन थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाईयों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार एवं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 देशी पिस्तौल, 2 कारतूस तथा 5 खाली खोखे बरामद किए है।
हनुमानगढ़ एसपी अजय सिंह ने बताया कि आईजी रेंज बीकानेर ओमप्रकाश के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस व सीओ प्रशांत कौशिक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त मुल्जिमों की धरपकड़ के लिए खुर्जा गांव में दबिश दी गई, जहां से पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों से पूछताछ के आधार पर जंक्शन थाना क्षेत्र में अलग-अलग कार्रवाई कर हथियार सहित तीन जनों को पकड़ा गया।
जंक्शन थाने के एएसआई जय सिंह व टीम ने गश्त के दौरान मुलजिम गुरविंदर सिंह पुत्र केवल सिंह (22) निवासी हाउसिंग बोर्ड को एक देशी पिस्तौल 15 बोर मय एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया। हेड कांस्टेबल शंकर दयाल व टीम ने गश्त के दौरान रविकांत यादव पुत्र विश्वनाथ निवासी वार्ड नंबर 6 हाउसिंग बोर्ड थाना हनुमानगढ़ जंक्शन को गिरफ्तार कर एक देशी पिस्तौल 2 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोखा बरामद किया।
इसी प्रकार एएसआई मूसे खान व टीम ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर एक देशी पिस्तौल 2 बोर, एक जिंदा कारतूस एवं चार खाली खोखे जब्त किए है।