वाहन चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

चुरू में पुलिस ने की कार्रवाई


जयपुर.
चुरू जिले मेें पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से स्कार्पियों गाड़ी और देसी कट्टा भी बरामद किया है। साथ ही अन्य सामान भी जब्त किया है।
साहवा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान धीरवास लिफ्ट रोही भाड़ंग क्षेत्र में बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो बदमाशों को एक देसी कट्टे के साथ पकड़ा। साथ ही बीएस.6 गाडियों को चुराने के डिवाइस पीसीएम स्कैनर, मास्टर की, प्लास, पेचकस आदि बरामद किए गए हैं।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जोरावरपुर थाना हनुमानगढ़ टाउन निवासी सुभाष उर्फ कालू एवं वार्ड नंबर 10 थाना रावतसर हनुमानगढ़ निवासी फिरोज खान उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया है। सुभाष उर्फ कालू थाना टाउन में दर्ज हत्या के मुकदमे में 3000 रुपए का वांछित इनामी अपराधी है। दोनों आरोपी अंतर राज्य चौपहिया वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं। इन्होंने बीकानेर रेंज सहित पंजाब, हरियाणा एवं गुजरात में भी अनेक वाहन चोरी किए हैं।
एसपी आनंद ने बताया कि दोनों अपराधियों ने पंजाब, हरियाणा, गुजरात राज्यों के विभिन्न शहरों तथा बीकानेर संभाग के चारों जिलों एवं सीकर, जयपुर जैसे बड़े शहरों में लग्जरी गाडियां चुराई हैं। ये रेकी कर उस गाड़ी से संबंधित डिवाइस लेकर निकलते। मास्टर चाबी से गाड़ी खोलकर नया पीसीएम डिवाइस लगाकर सिस्टम को हैक करने के बाद स्केनर के द्वारा नई सेंसर चाबी बनाकर गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो जाते।
चोरी की गाडियों को पश्चिम राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों को औने पौने दाम में बेच देते थे। आरोपियों ने हरियाणा में 4, गुजरात व पंजाब में 1-1, जोधपुर-बीकानेर में 2-2 चौपहिया वाहन चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार होना बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.