Spread the love

पणजी (गोवा)। टीवीएस मोटर कंपनी प्रीमियम सेंगमेंट में भी कूद गई है। कंपनी ने बुधवार को इस सेगमेंट में अपनी 225 सीसी की बाइक रोनिन पेश की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है।
यह बाइक तीन ट्रिम में उपलब्ध है। इनके दाम क्रमश: 1.49 लाख, 1.56 लाख और 1.69 लाख रुपये हैं। टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि रोनिन को बाजार में उतारना टीवीएस मोटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। धांसू डिजाइन में उतारी गई यह बाइक युवाओं को पहली नजर में ही पसंद आ जाएगी। इसमें एअर कूल्ड इंजन लगाया गया है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है।