जमवारामगढ़, 28 मार्च/ विकास शर्मा। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के सरजोली गांव में ट्यूबवेल खुदाई से अब गांव वालों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
ग्राम पंचायत नेवर सरपंच जनप्रतिनिधि फैली राम मीणा ने मशीन का पूजन करके नलकूप खुदाई कार्य का शुभारंभ किया । अब सरजोली गांव में पेयजल की वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिल जाएगी । ग्राम पंचायत प्रशासन एवं जलदाय विभाग के कार्मिकों के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत नलकूप खुदवाया जा रहा है। पूर्व सरपंच कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा की अनुशंसा से पंचायत क्षेत्र में जल जीवन योजना के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए बड़ी स्कीमें स्वीकृत की गई है। ट्यूबवेल खुदाई के दौरान जगदीश गुड़ला, रामनारायण गुर्जर, राधाकिशन गुर्जर, राजेश कुमार मीणा, वार्डपंच भोरी लाल, मुकेश मौर्य, छगन सिंह राजपूत, रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, रंगलाल, प्रहलाद मीना, वार्डपंच हरी रैगर, मन्ना राम मीणा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
