ICAI Bhawan किशनगढ़ पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर फहराया तिरंगा

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़.

द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया किशनगढ़ ब्रांच के इंदिरा नगर में नवनिर्मित ICAI भवन पर आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तिरंगा फहराया गया जिसमे मुख्य अतिथि सुरेश टाक विधायक किशनगढ़ थे। ब्रांच कमेटी एवं विधायक ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई और वन्दे मातरम के नारे लगाये गये इस अवसर पर आतिशबाजी की गई।

इसके बाद सरस्वती पूजन किया गया तत्पश्चात विधायक का स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया इसके पश्चात जो इस बार नये सीए सदस्य बने है उनका सम्मान किया गया साथ ही खेल प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता का सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया
सम्मान पाने वाले में नये सीए रिषभ छाबरा, सीए प्रियेश मूंदरा, सीए शैफाली रांका, सीए नेहा महेश्वरी, सीए सागर काबरा,साथ ही किशनगढ़ सीए क्रिकेट टीम के सदस्यों का सम्मान किया गया।
अध्यक्ष सीए मोहित जैन ने सभी अतिथि एवं उपस्थित सदस्य को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं साथ ही धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही उन्होंने बताया की आज पहली बार ब्रांच पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तिरंगा फहराया गया है।
विधायक सुरेश टाक ने उपस्थित सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी साथ ही नये ICAI भवन की भी सभी सदस्य को बधाई दी और नये भवन को सुविधाजनक बनाने के लिए ब्रांच कमेटी की तारीफ की।
इस दोरान श्री बी. एस. तंवर ITO किशनगढ़, सचिव सीए प्रवीण जैन, उपध्यक्ष सीए आशीष गुप्ता, सीए सी एम अग्रवाल, सीए अतुल लुहाडिया, सीए सुशिल बंसल, सीए धर्मेन्द्र कांकाणी, सीए विवेक गर्ग, सीए अनिल गौड़, सीए अमित चौधरी, सीए अजय टिंकर, सीए सुरभि मूंदरा, सीए पवन शर्मा, सीए रवि अगरवाल इत्यादी सदस्य मोजूद थे
मंच का संचालन सचिव सीए प्रवीण जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *