
पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ को दी सुमन श्रद्धांजलि
चतुर्थ पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता हुए भावुक कहा – राजनीति के अजातशत्रु थे राठौड़
राजसमंद। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश महामंत्री सांसद हरि ओम सिंह राठौड़ की चतुर्थ पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं द्वारा राजसमंद झील के किनारे नौ चौकी पाल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
स्व हरिओम सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कई वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने कहा की पूर्व सांसद हरि ओम सिंह के व्यक्तित्व को राजनीति के आदर्श व्यक्तित्व के रूप में रखा जा सकता है वहीं पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल ने राठौड़ को राजसमंद की मजबूत भाजपा का आधार बताते हुए आज के कार्यकर्ताओं के लिए उनके गुणों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, मधुप्रकाश लड्ढा, कर्णवीर सिंह राठौड़, सुरेश जोशी, गिरिराज काबरा, देवेंद्र कुमावत, रमेश खींची, सत्यदेव सिंह चारण, हिम्मत कुमावत, रीना कुमावत, प्रदीप खत्री, धीरज पुरोहित, गणेश पालीवाल, मदनलाल शर्मा, उत्तम खींची, लक्ष्मीलाल खींची, प्रह्लाद वैष्णव, जगदीश कुमावत, भेरूलाल कछारा, नानालाल पालीवाल, नर्बदा शंकर पालीवाल, गिरीश पालीवाल, विसाग सेन, कैलाश सुथार, किशन प्रजापत राम लाल कुमावत, भेरूलाल गायरी मोहन कुमावत प्रवीण नंदवाना, भंवर कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन गिरिराज काबरा ने किया।