
मदनगंज किशनगढ़. राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन के तहत कृषि श्रमिकों का कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण ग्राम पंचायत पाटन के ग्राम चुंदड़ी में प्रगतिशील कृषक छींतरमल जाट के यहां दिनांक 5 व 6/12/22 को दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। दिनांक 5/12/22 को प्रथम दिन ग्राम पंचायत पाटन, डींडवाड़ा, बांदरसिंदरी व नलू के महिला श्रमिकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षणार्थियों को क्यारी बनाना, समतल क्यारी, उठी हुई क्यारी, ट्रेंच बनाना, थैली भरना, थैलियों को क्यारी में लगाना, बीज लगाना, खरपतवार नियंत्रण करना, पौधे तैयार करना, पौधे स्थानान्तरण करना आदी गतिविधियों की जानकारी दी गई।
सहायक कृषि अधिकारी पाटन कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में व्याख्याता जगदीश प्रसाद महावर, वासुदेव बारेठ, छींतरमल जाट, दयाल राम कुमावत, कैलाश चंद शर्मा, मनोहर लाल, अभिषेक जैन, राम कुंवार जाट, धर्मपाल सिंह आदि ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी।