
मदनगंज किशनगढ़. भारत विकास परिषद की शाखामहाराणा प्रताप ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के चन्द्रमुलेश्वर महादेव मंदिर एवम जय सियाराम पार्क में पौधारोपण करके मनाया ।
महाराणा प्रताप शाखा के अध्यक्ष नीरज राठी ने कार्यक्रम की शुरूआत वन्देमातरम से करके उपस्थित सदस्यों में उत्साह का संचार कर दिया । जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रूपेंद्र सिंह बन्ना ने उपस्थित सदस्यों से पर्यावरण को स्वच्छ एवम सुंदर बनाये रखने की शपथ दिलवाई । महाराणा प्रताप शाखा ने पौधारोपण कर इस सत्र में खोड़ा गणेश जी रोड पर व किशनगढ मुख्य मार्ग के दोनो ओर वृक्षारोपण कार्यक्रम संकल्प लिया है। आज के आयोजन में स्थानीय लोगो के साथ-साथ संजू अग्रवाल,निखिल बाहेती, हेमन्त अग्रवाल व नन्हे-मुन्हे बालको ने भी उत्साह से भाग लिया।
महाराणा शाखा से मुकेश शर्मा दिनेश अग्रवाल, महेश खण्डेलवाल, अश्विनी लढ्ढा,भगवती प्रसाद अग्रवाल, रवि छापोलिया, दीपक लखोटिया, आशीष उपाध्याय व राजेश बंसल व अन्य सदस्यों का भी सहयोग रहा।