
मदनगंज किशनगढ़। सखी क्लब जयपुर की ओर से पंचगव्य से केमिकल मुक्त उत्पाद बनाने का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण श्रीमती संतोष पारीक ने दिया। उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगीकरण संस्थान (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ,भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय संस्थान) मगनवाड़ी, वर्धा महाराष्ट्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने लाइव्लीहुड बिजनेस इनक्यूबेशन केंद्र में आयोजित तथा ग्रामीण अभियांत्रिकी और नवीन तकनीकी उद्योग निदेशालय (रेंटी), खादी और ग्रामोद्योग द्वारा प्रायोजित पंचगव्य उत्पादों पर आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम मे फ्लोर क्लीनर, धूपबत्ती, मच्छर रोधक कोइल, केश तेल, केस कंडीशनर, फेस पैक, दंत मंजन, पारदर्शी साबुन, शैंपू, हैंड वॉश बनाने का प्रशिक्षण लिया। ये सभी उत्पाद बनाने की जानकारी उन्होंने सखी क्लब की सदस्यों को दी। सखी क्लब श्रीमती विशाला शर्मा जयपुर से चला रही हैं।
ऑल इंडिया से बहनो ने ऑनलाइन जूम मीटिंग में भाग लेकर प्रशिक्षण की जानकारी व पंचगव्य पर आधारित केमिकल मुक्त प्रोडक्ट की जानकारी ली व प्रशिक्षण एमगिरि में कैसे लें उसकी जानकारी ली। श्रीमती विशाला ने प्रोडक्ट की सराहना की। श्रीमती उर्मिला ने मीटिंग में आई सभी महिला शक्ति को धन्यवाद दिया। मीटिंग में दर्शिका पारीक, विशाला शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, चित्रांश पारीक, उर्मिला ,शालिनी, दर्शना, विनीता चौहान, जय श्री, सपना, टीना, हार्दिक, संतोष कंवर, डॉक्टर रचना आदि उपस्थित रही। मीटिंग में सभी उपस्थित बहनों का संतोष पारीक ने आभार व्यक्त किया।