आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ को बताई राशन डीलरों की समस्या

Spread the love

जयपुर. जयपुर में तीन फरवरी को राशन डीलर समन्वय समिति के संभाग संयोजक हेमराज मीणा ने RTDC चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ से उनके कार्यालय पर्यटन विभाग भवन खासा कोठी में प्रदेश के राशन डीलरों की मांग मानदेय को बजट में लागू करवाने के लिए की मुलाकात। प्रदेश के राशन डीलरों को वर्तमान में नाम मात्र कमीशन दिया जा रहा है। इस कमीशन प्रथा को समाप्त कर मानदेय लागू करवाने के लिए हाल ही में हरमाड़ा किशनगढ़ में एक स्कूल के कार्यक्रम में पधारे राठौड़ को रूपनगढ़, किशनगढ़ के डीलरों के साथ मानदेय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था तब राठौड़ ने राशन डीलर प्रतिनिधियों से जयपुर मिलने को कहा था ।उसी निमित्त आज जयपुर स्थित पर्यटन विभाग आफिस में मुलाकात की । राठौड़ ने कहा आज ही माननीय मुख्यमंत्री से आपकी मांग को लेकर बात-चीत करूगा। आपका पूरा ध्यान रखा जाएगा है आपके प्रकरण के संबंध में आपने हरमाड़ा में दिये ज्ञापन के बाद मैंने अच्छे से इसको समझा है आप निश्चित रहें। इस अवसर पर माननीय चैयरमेन को बणी-ठणी का चित्र भी भेंट किया।
आज मिलने वालों में हेमराज मीना, जयपुर संभाग संयोजक, मूलचंद शर्मा, पूर्व महामंत्री कॉग्रेस ब्लॉक किशनगढ़ एवं राशन डीलर, भास्कर, किशनगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.