Coaching की फीस व मकान किराया देने के लिए छात्र बन गए लुटेरे, महिला से लूटे 40 हजार रुपए

Spread the love

जबलपुर। गरीबी ने सुनहरे भविष्य का सपना लिए जबलपुर आए दो छात्रों को लुटेरा बनने को मजबूर कर दिया। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक महिला से 40 हजार रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में के दौरान युवकों ने बताया कि उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग की फीस और मकान का किराया देने के लिए यह अपराध किया।

गोसलपुर थाने के प्रभारी एचआर सिन्हा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 13 जुलाई को बुढ़ाकर गांव में वारदात को अंजाम देने से पहले बैंक की रेकी की थी। उन्होंने कहा कि घटना से पहले दंपती प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने खाते में जमा 40 हजार रुपए बैंक से निकालकर बाहर फल विक्रेता के पास खड़े थे, उसी दौरान आरोपी बाइक से आए और महिला से नकदी भरा बैग छीन लिया।

एक अपराध ने सपनों पर फेर दिया पानी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से शुभम उर्फ अर्पण (19) और अभिषेक शुक्ला उर्फ बच्ची (18) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों रीवा जिले के मिसिरिहा गांव के रहने वाले हैं।
पूछताछ में अर्पण ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उसके पास जबलपुर में कोचिंग की फीस और मकान का किराया देने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अर्पण का दोस्त अभिषेक भी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग ले रहा है और वह भी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा था।
सिन्हा ने कहा कि अर्पण ने पुलिस को बताया कि पैसे के लिए किसी को लूटना अभिषेक का विचार था। दोनों ने कई दिनों तक बैंकों की रेकी की और 40 हजार रुपए निकालने वाले दंपती का पता लगाया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अदालत ने मंगलवार को दोनों को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.