समय पर पूरे हो रेलवे के कार्य

Spread the love

उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने की समीक्षा बैठक


जयपुर.
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ 24 जून को कार्य समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में जीएम शर्मा ने स्वीकृत कार्यों के लक्ष्यानुसार पूरा करने पर विशेष ध्यान देने के दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जीएम शर्मा ने निर्धारित लक्ष्यों के अतिरिक्त स्वीकृत कार्यों को भी पूरा करने, वर्ष 2022-23 में अम्ब्रेला वर्क के कार्यों के प्रस्ताव के साथ ही गतिशक्ति योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए। मानसून काल को मद्देनजर रेलसेवाओं के सुरक्षित एवं संरक्षित संचालन पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये। बैठक में महाप्रबन्धक ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्र्फोमेशन प्रणाली, ई-ऑक्शन प्रणाली पर विशेष बल देते हुए समस्त मण्डलों के इसके क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में मण्डल रेल प्रबन्धकों ने भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मण्डलों की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की। जीएम शर्मा ने कहा कि संरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है एवं यात्री सुविधाओं संबंधित कार्य यथा लिफ्ट, एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज इत्यादि पर सतत् निगरानी के साथ-साथ रेल पथ कार्यो की मॉनिटरिंग सुचारू रूप से करने के निर्देष भी दिये। रेलवे पर चल रहे आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के कार्यो यथा विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विशेष मॉनिटरिंग पर भी बल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.