
मदनगंज किशनगढ़. सर्व समाज मातृशक्ति के लिए तीन दिवसीय योग शिविर…. (केवल महिलाओं के लिए) आयोजित किया गया।जिसमें योग प्रशिक्षिका ऑनलाइन व ऑफलाइन भाजपा महिला मोर्चा मदनगंज मंडल अध्यक्ष संतोष पारीक के निर्देशानुसार योग – वार्ड सह प्रभारी मंजू शर्मा व वार्ड संयोजक रेखा पारीक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। व वार्ड पार्षद- 19 कृष्णापुरी राखी शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। वार्ड पार्षद राखी शर्मा का माला पहनाकर मातृशक्ति ने स्वागत किया।
ज्यादा से ज्यादा महिलाओं ने इस योग शिविर में योग, प्राणायाम व व्यायाम सीखकर कर स्वास्थ्य लाभ ली, इस प्रकार मातृशक्ति ने दुर्गा मातृशक्ति मण्डल के प्रयास को सार्थक बनाया और खुद को स्वस्थ बनाया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मदनगंज मंडल अध्यक्ष संतोष पारीक, मंत्री राखी शर्मा , सदस्य एवं कार्यकर्ता रेखा पारीक, बबीता शर्मा , प्रणती शर्मा ,कावेरी शर्मा, गुलाब चौधरी ,उषा पालीवाल, शशि कला चंद्रप्रभा ,पूजा, संतोष यादव, सुनीता मेवाड़ा,सुमन , आंगनबाड़ी संयोजक मंजू शर्मा आदि मातृशक्ति उपस्थित रही।