इस बार रहेगा ग्रस्तास्त सूर्यग्रहण

Spread the love

।।श्रीहरिः ।।
।।श्रीमते रामानुजाय नमः ।।

सूर्य ग्रहण
मदनगंज किशनगढ़. सूर्यग्रहण दिनांक 25 अक्टूबर 2022 मंगलवार को ग्रस्तास्त खण्ड सूर्यग्रहण(जब सूर्य पर ग्रहण लगा हो और सूर्यास्त हो जाये अर्थात् ग्रहण का मोक्ष दृश्य न हो, शुद्ध सूर्यबिम्ब न दिखे उसे ग्रस्तास्त सूर्यग्रहण कहते हैं ) लग रहा है। यह अधिकांश यूरोप,उत्तरी अफ्रीका, मध्यपूर्व, पश्चिम एशिया के क्षेत्रों में दृश्य होगा। भारत मे यह सुदूर पूर्वोत्तर क्षेत्रों को छोड़कर अन्य भागों में ग्रस्तास्त खण्ड सूर्यग्रहण के रूप में दृश्य होगा जिसमें ग्रहण का केवल स्पर्श और मध्य ही दिखाई देगा ग्रहण का मोक्ष दिखाई नहीं देगा।
ग्रस्तास्त ग्रहण में “सूर्यास्तकाल” को ही ग्रहण का मोक्ष मानकर शुद्धि हेतु स्नानादि पश्चात् देवकार्य करें।
किन्तु इस अवधि में भोजन आदि का निषेध रहेगा। दूसरे दिन सूर्य के शुद्ध बिम्ब का दर्शन करने के पश्चात् ही भोजन करें ।
सूर्यग्रहण में सामर्थ्यवान् को ही चार प्रहर(12 घंटे) पूर्व उपवास करना चाहिए। किन्तु यह नियम बालक, वृद्ध, रोगी और गर्भवती स्त्रियों के लिए लागू नहीं है।

                            ।।ग्रहणफल।।
                  ____-----____----____----____

मेष -स्त्री को कष्ट|| वृष -सौख्य|| मिथुन -चिन्ता|| कर्क -व्यथा ||

सिंह -धनप्राप्ति||, कन्या -क्षति || तुला -घात ||, वृश्चिक -हानि ||

धनु -लाभ|| मकर -सुख|| कुम्भ -माननाश|| मीन -मृत्यु तुल्य कष्ट ||

कुछ प्रमुख स्थानों पर ग्रहण प्रारम्भ तथा सूर्यास्त का समय दिया जा रहा है।


(1) कोलकाता–ग्रहणप्रारम्भ-16।52″ सूर्यास्त-17।04″.(2) दिल्ली –ग्रहणप्रारम्भ-16।29″ सूर्यास्त-17।42″.(3) मुम्बई –ग्रहणप्रारम्भ-16।50″ सूर्यास्त-18।09″.(4) चेन्नई –ग्रहणप्रारम्भ-17।14″ सूर्यास्त-17।45″. (5) लखनऊ — ग्रहणप्रारम्भ-16।36″ सूर्यास्त- 17।29″.
(6) प्रयागराज –ग्रहणप्रारम्भ-16।40″ सूर्यास्त-17।27″.(7) गोरखपुर –ग्रहणप्रारम्भ-16।38″ सूर्यास्त- 17।19″. (8) वाराणसी — ग्रहण प्रारम्भ-16।42″ सूर्यास्त- 17।22″.(9) देहरादून –ग्रहण प्रारम्भ-16।25,” सूर्यास्त- 17।37,,”.
(10) पटना –ग्रहण प्रारम्भ-16।42″ सूर्यास्त- 17।13″. (11) दरभंगा –ग्रहण प्रारम्भ-16।42, सूर्यास्त- 17।10,,(12) सिवान –ग्रहण प्रारम्भ-16।40, सूर्यास्त- 17।16,,(13) गया –ग्रहण प्रारम्भ-16।44, सूर्यास्त- 17।15″.
(14) रांची –ग्रहण प्रारम्भ-16।48, सूर्यास्त- 17।15,,(15) देवघर –ग्रहण प्रारम्भ-16।46, सूर्यास्त- 17।08,,(16) गंगटोक –ग्रहण प्रारम्भ-16।41, सूर्यास्त- 16।58,,(17) सिलीगुड़ी –ग्रहण प्रारम्भ-16।41, सूर्यास्त- 16।59,,(18) पुरी –ग्रहण प्रारम्भ-16।58, सूर्यास्त-17।17,,(19) भोपाल –ग्रहण प्रारम्भ-16।43, सूर्यास्त- 17।46,,(20) जबलपुर –ग्रहण प्रारम्भ-16।44 सूर्यास्त- 17।37,,(21) विलासपुर –ग्रहण प्रारम्भ-16।49 सूर्यास्त- 17।29,,(22) रायपुर –ग्रहण प्रारम्भ-16।51 सूर्यास्त- 17।32,,(23) पूना –ग्रहण प्रारम्भ-16।52 सूर्यास्त-18।06,,(24) पणजी –ग्रहण प्रारम्भ- 17.01 सूर्यास्त -18।09,, (25) जयपुर –ग्रहण प्रारम्भ-16.32 सूर्यास्त -17।50,,(26) कोटा –ग्रहण प्रारम्भ-16.36 सूर्यास्त -17।51,,(27) कुरुक्षेत्र -ग्रहण प्रारम्भ-16.26 सूर्यास्त -17।42,,(28) चण्डीगढ़ –ग्रहण प्रारम्भ-16.24 सूर्यास्त -17।41,,(29) अमृतसर –ग्रहण प्रारम्भ-16.20 सूर्यास्त -17।48,, (30) जम्मू –ग्रहण प्रारम्भ-16.18 सूर्यास्त -17।47,,(31) बैंगलोर –ग्रहण प्रारम्भ- 17.12″ सूर्यास्त -17।56,,(32) हैदराबाद –ग्रहण प्रारम्भ-16.59 सूर्यास्त -17.48,,(33) रामेश्वरम –ग्रहण प्रारम्भ-16.28 सूर्यास्त -17.52,,,(34) विशाखापत्तनम –ग्रहण प्रारम्भ-17.02 सूर्यास्त -17.29,, (35) गाँधीनगर –ग्रहण प्रारम्भ-16.38 सूर्यास्त -18.06,,(36) सूरत –ग्रहण प्रारम्भ-16.43″ सूर्यास्त -18.07″. ,(37) बड़ोदरा –ग्रहण प्रारम्भ-16.41″ सूर्यास्त -18.05,”

जयश्रीमन्नारायण

पंडित रतन शास्त्री, किशनगढ़, अजमेर।

मोबाइल नंबर 9414839743

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version