तेरह वर्षीय बालक ने 45 देशों की मुद्राएं की एकत्रित

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. अगर जीवन में कुछ करने का जुनून हो तो सफलता जरूर कदम चूमती है, फिर व्यक्ति अपनी पहचान का मोहताज नहीं होता। 13 वर्षीय बालक देवांग शर्मा को 7 वर्ष की उम्र से ही कुछ नया करने का जुनून सवार हो गया, उसने अब तक विश्व के 45देशो की विदेशी मुद्रा एकत्र कर ली जिसमे चाइना,मलेशिया आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी इटली, जापान, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, अफ्रीका, कोरिया स्पेन, अमेरिका आदि प्रमुख देशो के नोट व सिक्के शामिल है सीआरपीफ के कमांडेट राकेश शर्मा का पुत्र देवांग कक्षा 9का विद्यार्थी है जो दिल्ली की एयरफोर्स बाल भारती स्कूल मे पढता है । किशनगढ़ शिवाजीनगर निवासी अपने मामा आलोक शर्मा केबीसी विनर के घर पत्रकारों से रुबरु होकर मुद्रा संग्रह एलबम का अवलोकन कराया। भविष्य मे देवांग विश्व के सभी देशों की मुद्रा एकत्र करके गिनीज बुक आफ रिकार्ड मे नाम दर्ज कराने की महत्वाकांक्षा रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *