
अध्यक्ष गजानंद वैष्णव ने जारी किया प्रेस नोट
मदनगंज किशनगढ़.
राजस्थान वैष्णव ब्राह्मण चतुः संप्रदाय 52 गोत्र समाज सेवा समिति मंदिर समिति, पुष्कर राजस्थान के अध्यक्ष गजानंद वैष्णव ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि इस बार मंदिर समिति के चुनाव नहीं होंगे। वैष्णन ने बताया कि मंदिर समिति पुष्कर के सभी ट्रस्टियों को जो लगभग एक हजार के करीब है सब को इस प्रेस नोट के माध्यम से निवेदन करता हूं कि राजस्थान सरकार की कोरोनावायरस गाइडलाइन के अनुसार इस वर्ष मंदिर समिति के किसी तरह के चुनाव नहीं होंगे। सभी पदाधिकारियों की 30 अक्टूबर को मेरी अध्यक्षता में मीटिंग कर यह सर्व सम्मत निर्णय लिया गया है। अतः आप सभी अवगत रहे।
मीटिंग में सचिव बाबूलाल अग्रावत, कोषाध्यक्ष पूसा दास वैष्णव, उपाध्यक्ष जगदीश वैष्णव हरसुली, बाबूलाल परशुराम, रामुजी दातरी, घीसाजी वैष्णव, मुकेश वैष्णव आखरी, ओमजी वैष्णव मोहनपुरा सहित बहुमत के पदाधिकारी ने यह निर्णय लिया है अतः आप सभी अवगत रहे। पिछले कई वर्षों से पुष्कर मेले पर इस संस्था के संविधान के मुताबिक चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं। इससे आप सभी अवगत हैं, कुछ लोग गलत सूचना दे रहे हैं इसलिए अधिकृत रूप से संस्था की तरफ से यह प्रेस नोट जारी किया जा रहा है।