
सीएम गहलोत को लिखा पत्र
राजसमन्द, 15 जनवरी। सांसद दीयाकुमारी ने अलवर में मूक बधिर नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में सांसद ने लिखा कि 11 जनवरी को एक नाबालिग मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई और उस पर अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई और ना ही अपराधियों को पकड़ा जा सका है।
सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस संबंध में अलवर पुलिस अधीक्षक द्वारा यह बयान जारी किया गया कि नाबालिग बालिका के साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि इस मामले को दबाया जाकर एक साधारण घटना का रूप दिया जा रहा है। बालिका के साथ हुई इस घटना की निष्पक्ष जांच हो व उसे न्याय मिले इस हेतु इस प्रकरण की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराया जाना आवश्यक है, जिसके लिए केन्द्र सरकार से अनुशंषा की जानी चाहिए।