
लोकतंत्र रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
कोटा.
लोकतंत्र रक्षा मंच के राजस्थान के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर वरिष्ठ नागरिकों की रेल यात्रा में रियायत पुन: प्रारंभ करने की मांग की है। शर्मा क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति पश्चिम मध्यम रेलवे जबलपुर के सदस्य भी रहे है। इसके साथ ही वह भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य भी रहे है।
शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे गए पत्र में लिखा है कि वरिष्ठ नागरिकों को रियायत इसलिए बंद की गई है कि रेलवे को कोरोना में हुए नुकसान की भरपाई की जाए। हम इसका विरोध करते है। ऐसी बहुत सी जगह है जहां से इस नुकसान की भरपाई है। यह रियायत बंद करना है देश के बुजुर्गों का अपमान है। आपने ट्रेन के नंबर के आगे शून्य लगाकर जो टिकट में भारी बढ़ोत्तरी की है जो अभी तक चल रही है। सांसदों की अनगिनत रियायतें बंद की जा सकती है।
रेलवे के अधिकारी सैलून लेकर आते जाते है इसमे रेलवे का करोड़ों रूपए देश भर में खर्च होता है। ऐसी कई रियायते बंद कर रेलवे का काफी पैसा बचाया जा सकता है। अंत: वरिष्ठ नागरिकों की रियायत पुन: चालू की जाए।