
योगमय हो रहा डींडवाड़ा…
मदनगंज किशनगढ़ .आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर डींडवाड़ा व ब्रह्म कुटीरम् योग संस्थान के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु सरदार महाराज गाँव के ही श्री देवनारायण मन्दिर परिसर में प्रातःकाल 7 से 8 बजे ग्रामीण जन (बाल, युवा, बुजुर्ग) को योगाभ्यास के माध्यम से स्वास्थ्य, शान्ति और सजगता देकर लाभान्वित कर रहे है। मंत्र, आसन, सूर्य-नमस्कार, प्राणायाम और ध्यान के द्वारा योगाभ्यासियों के स्वास्थ्य में वृध्दि और तनाव में कमी हो रही है। राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में कार्यरत डाॅ. बालकृष्ण शर्मा ने योग गुरु के इस प्रयास की प्रशंसा की और गाँव वालों को योग एवं आयुर्वेद से जुड़ने का सुझाव दिया। नियमित संचालित योग कक्षा व योग के प्रसार में निर्मल, निशा, मीनू चौहान, महेन्द्र गोस्वामी, घनश्याम नुवाद, धर्मराज, विश्राम बोकण, रोड़ू भडाणा, आशा, सोनू आदि का योगदान रहा।