डाटा साइंस की नई एवं कुशल तकनिकों के बताए उपयोग

Spread the love

फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
किशनगढ़, 17 जनवरी।
राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग तथा ए.आई.सी.टी.ई. ट्रेनिंग एंड लर्निंग (अटल ) अकादमी की ओर से 10 जनवरी से 14 जनवरी 2 तक करंट ट्रेंड्स एंड फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स इन डाटा साइंस पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफ. डी. पी.) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अजय इण्डियन ने बताया कि इस प्रोग्राम में प्रैक्टिकल ओरिएंटेड 14 सत्रों का आयोजन किया गया। इस एफ.डी.पी. का उद्देश्य डाटा साइंस क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकास का अध्यन करना एवं इसके भविष्य के पहलुओं के विषय में अकादमिक फ्रटर्निटी को अवगत करना था। इस प्रोग्राम ने प्रतिभागियों को डाटा साइंस की नई एवं कुशल तकनीकों के व्यावहरिक उपयोग के विषय में भी अवगत कराया। इसके अलावा इस प्रोग्राम के माध्यम से यह समझाया गया कि डाटा सही मायने में इस युग में कितना उपयोगी है।
डॉ. अजय इण्डियन ने बताया कि इस प्रोग्राम के लिए कई विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया, जिनमें प्रोफेसर मनु प्रताप सिंह आगरा यूनिवर्सिटी, अरुणजीत चौधरी सी.ई.ओ. -ई.बी.टी.एस. सलूशन्स, डॉ. घनश्याम ठाकुर एन.आई.टी. भोपाल, डॉ. चंद्र प्रकाश एन.आई.टी. दिल्ली, डॉ. पुनीत जैन एन.आई.टी. राउरकेला, डॉ. कृष्णा कुमार गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार आदि शामिल थे। इस मौके पर कुलपति (प्रभारी) प्रो नीरज गुप्ता एवं विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस डॉ. ममता रानी ने भी विचार व्यक्त किये तथा एफ.डी.पी. समन्वयक एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *