सांसद दीयाकुमारी ने किया डेगाणा और मेड़ता का दौरा

राजसमंद.
लोकसभा क्षेत्र की डेगाणा और मेडता विधानसभा के दौरे पर पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने सात ग्राम पंचायतों का दौरा कर आमजन से संवाद कार्यक्रम के तहत अभाव अभियोग सुने व मौके पर ही समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से बात की।
डेगाना विधानसभा के निम्बड़ी, चांदावता, पूनास और राजोद पंचायत में जन संवाद करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न हो चुकी है। राज्य सरकार की नाकामी की वजह से अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। सरकार ने विकास की ओर से मुंह फेर लिया है ऐसे में आम जनता की परेशानियां बढ़ गई है। जनसंवाद के दौरान ही सांसद ने कई जगह पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक, नागौर उप जिला प्रमुख शोभाराम, मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष पुखराज सेवदा, जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह रेवत, किसान मोर्चा अध्यक्ष मदन गोरा, भैरुन्दा प्रधान जसवंत सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि जगवीर छाबा, वृंदा सरपंच रघुबीर छाबा, इंद्रदीप सिंह इडवा, कुलदीप सिंह चुई सहित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सांसद ने डेगाणा के बाद मेडता विधानसभा की ग्राम पंचायत कात्यासनी, खाखडक़ी, बडग़ांव और मूंगदडा पंचायत का दौरा कर जनसंवाद किया। इस दौरान सांसद दीयाकुमारी का महिला शक्ति ने उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया।

जीआई प्रमाणित गुजरात के भालिया गेहूं का निर्यात शुरू
जयपुर.
गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को जीआई (भौगोलिक संकेतक) प्रमाणित भालिया किस्म के गेहूं की पहली खेप गुजरात से केन्या और श्रीलंका को निर्यात की गई। जीआई प्रमाणित गेहूं में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और यह स्वाद में मीठा होता है। भालिया फसल प्रमुख रूप से गुजरात के भाल क्षेत्र में पैदा की जाती है। भाल क्षेत्र में अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, भावनगर, सुरेंद्रनगर, भरूच जिले शामिल हैं।
गेहूं की किस्म की एक विशिष्ट विशेषता यह है कि इसे बारिश के मौसम में बिना सिंचाई के उगाया जाता है और गुजरात में लगभग दो लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में इसकी खेती की जाती है। गेहूं की भालिया किस्म को जुलाई 2011 में जीआई प्रमाणन प्राप्त हुआ था। जीआई प्रमाणीकरण का पंजीकृत प्रोपराइटर आणंद कृषि विश्वविद्यालय गुजरात है।
इस पहल से भारत से गेहूं निर्यात को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। वर्ष 2020-21 में भारत से 4034 करोड़ रुपये का गेहूं निर्यात किया गया है। जो कि उसके पहले की वर्ष की तुलना में 808 फीसदी ज्यादा था। उस अवधि में 444 करोड़ रुपये का गेहूं निर्यात किया गया था। अमेरिकी डॉलर के लिहाज से वर्ष 2020-21 में गेहूं का निर्यात 778 फीसदी बढकऱ 549 मिलियन डॉलर हो गया है।
भारत ने वर्ष 2020-21 के दौरान यमन, इंडोनेशिया, भूटान, फिलीपींस, ईरान, कंबोडिया और म्यांमार जैसे 7 नए देशों को पर्याप्त मात्रा में अनाज का निर्यात किया। पिछले वित्तीय वर्षों में इन देशों को थोड़ी मात्रा में गेहूं का निर्यात किया गया था। वर्ष 2018-19 में इन सात देशों को गेहूं का निर्यात नहीं हुआ और 2019-20 में केवल 4 मीट्रिक टन अनाज का निर्यात किया गया। इन देशों को भारत से गेहूं के निर्यात की मात्रा 2020-21 में बढकऱ 1.48 लाख टन हो गई है।
