
मदनगंज किशनगढ़, 23 दिसंबर। श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान एक दिवसीय शिविर व नव चयनित स्वयंसेवकों का आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सेवा योजना की गतिविधियां जरूरी
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. गीता शर्मा ने की। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. लोकबन्धु सिंह ने विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति नागरिकों के कर्तव्य एवं समाज में विद्यार्थियों की भूमिका पर जानकारी दी। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता व लोकतंत्र में चुनाव के महत्व पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। इसके बाद महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के सहायक आचार्य भजन लाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास व राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में कला संकाय के सहायक आचार्य अब्दुल रशीद ने बताया कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। प्राचार्य डॉ.गीता शर्मा ने स्वयंसेवकों से राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य मैं नहीं आप बिंदु के तहत जानकारी दी। साथ ही निस्वार्थ भाव से बिना किसी भेदभाव के समाज के उत्थान व राष्ट्र निर्माण में योगदान को समझाया। सहायक आचार्य व एनएसएस अधिकारी महेंद्र कुमार वर्मा ने स्वयं सेवकों एवं सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुसुम चंगेरीवाल ने किया। कार्यक्रममें सहायक आचार्य जितेंद्र सिंह बीका भी उपस्थित रहे ।
इसके पश्चात सभी अतिथियों, महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं स्वयं सेवकों के द्वारा एक दिवसीय शिविर के दौरान महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं की शादी की उम्र 18 से 21 वर्ष की सार्थकता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।