तुला, वृषभ और मिथुन के लिए ठीक नहीं हालात, सिंह को करेंगे शत्रु परेशान

Spread the love

जयपुर, 28 फरवरी। आज भी पांचों ग्रह बुध, शुक्र, मंगल, शनि व चन्द्रमा मकर राशि में ही जमे हैं। ऐसे में स्थितियां ज्यादा ठीक नहीं है। आज आपके लिए कैसी हैं स्थितियां, जानिए आज के राशिफल में –

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध, शुक्र, मंगल, शनि और चंद्रमा मकर राशि में हैं। गुरु और सूर्य कुंभ राशि में हैं। यह पांच ग्रहों का जो जमावड़ा लगा है वो ठीक नहीं है। यह सरकारी तंत्र के लिए, राजसत्‍ता पक्ष के लिए, पिता के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए, व्‍यवसाय के लिए बहुत अच्‍छा नहीं है।

राशिफल-
मेष-किसी भी नए व्‍यवसाय की अभी शुरुआत न करें। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका मध्‍यम गति से आगे चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-अपमानित होने का भय है। यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो गई हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम, संतान, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे। शनिदेव की आराधना करते रहें।

कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार में थोड़ी उठा-पटक के संकेत हैं। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। मन संकुल नहीं रहेगा। डिप्रेशन का अनुभव कर सकते हैं। व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। कुल मिलाकर आपको होशियारी से चलना है। गणेश जी की आराधना करते रहें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे, लेकिन कई शत्रु अचानक से खड़े हो जाएंगे। शमन भी हो जाएगा, लेकिन डिस्‍टर्बिंग रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा ऊपर-नीचे रहेगा। शनि तत्‍व का दान करें।

कन्‍या-मन बहुत सारी चीजों में उलझा रहेगा। प्रेम के कई विकल्‍पों में से सही-गलत के चक्‍कर में बहुत परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों के सामने बहुत स्‍पष्‍टता नहीं रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। गणेश जी की आराधना करते रहें।

तुला-घर में बहुत तरह की चीजें चलती रहेंगी। इसमें सकारात्‍मक-नकारात्‍मक, अच्‍छी-बुरी हर तरह की चीजें होंगी। वाहन, भूमि के लिए स्‍पष्‍टता नहीं रहेगी। असमंजस की स्थिति रहेगी। मन थोड़ा परेशान रहेगा। सीने में विकार की आशंका है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। शनिदेव की आराधना करते रहें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। कई तरह के व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आपके सामने चीजें आएंगी जो सही भी हैं। बस नाक-कान-गला की परेशानी और अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। मां काली की आराधना करते रहें।

धनु-पूंजी निवेश न करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। आज के दिन किसी को पैसे न दें। लौटकर आना मुश्किल हो जाएगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति लेकिन मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक रहेगा। बजरंग बली की आराधना करते रहें।

मकर-कई तरह की मानसिक और शारीरिक स्थिति का सामना करना पड़ेगा। यह सकारात्‍मक-नकारात्‍मक दोनों तरह की होगी। असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। प्रेम की स्थिति में पहले से सुधार है। व्‍यापारिक स्थिति में भी सुधार है। एक-दो दिन जरा सामंजस्‍य बिठाने में दिक्‍कत होगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-कई तरह के खर्च मन को तोड़ेंगे। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, खर्च की अधिकता कर्ज की स्थिति आ सकती है। मानसिक परेशानी घेरे रहेगी आपको। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन-स्थिति ठीक कही जाएगी। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। शुभता में खर्च हो रहा है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो रही है। कई मार्ग से पैसे आ रहे हैं। बस ध्‍यान रखें कि गलत स्रोत से पैसे न आएं। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version