
आजादी के अमृत महोत्सव और कर्तव्य बोध पखवाड़ा मनाया
किशनगढ़, 17 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा किशनगढ के कर्तव्य बोध पखवाड़ा एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आयोजन उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा की अध्यक्षता में पनेर ग्राम के श्री वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता संगठन के प्रदेश विभाग संगठन मंत्री पवन कुमावत ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 15 अगस्त 2022 को भारत स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। हम सब का दायित्व है कि इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए युवा पीढ़ी में देश के प्रति समर्पण के भाव जागृत करें और अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करें। संगठन द्वारा प्रति वर्ष 12 जनवरी को विवेकानन्द जयंती से 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस जयंती तक कर्तव्य बोध पखवाड़ा मनाया जाता है। इस विषय पर संगठन के अरविंद पारीक ने शिक्षकों से आह्वान किया कि महापुरुषों का अनुसरण करते हुए राष्ट्र हित और समाज हित में कार्य करने वाले नागरिक तैयार करें। इस अवसर पर जिला मंत्री चेतन जिन्दागल ने भी संगठन की रीति नीति पर प्रकाश डाला। संगठन के गणेश राम जाट ने भी शिक्षकों को संगठित रहते हुए काम करने की बात कही। उपशाखा मन्त्री चेतन प्रकाश व्यास ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया।
संगठन ने प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक करतार चौधरी व राउप्रा विद्यालय करडाला के विद्यालय की काया पलट करने पर विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया गया। उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर किशन लाल मीणा, उपशाखा कोषाध्यक्ष शिवरतन कुमावत, नरेंद सोनी, किशनलाल, राजकुमार परासर, कानाराम गुर्जर, सरदार चौधरी, संजय धीया, घनश्याम शर्मा, रामप्रसाद वैष्णव,आलोक शर्मा, रणजीत चौधरी, करतार चौधरी, भवानी सिंह, दिनेश टेलर, उगम राम जाट, सुरेश बराला आदि सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन सतीश शर्मा ने किया।