कोर्ट परिसर में अभिभाषक सभागार आदि का जीर्णोद्धार कार्य सांसद कोष से होगा

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़
किशनगढ़ कोर्ट परिसर में स्थित पक्षकार प्रतीक्षा भवन तथा अभिभाषक सभागार की दीवारें, प्रांगण, छत, खंभे, खिड़की दरवाजे तथा सीढ़ियां आदि मरम्मत कार्य मय रंग रोशन जीर्णोद्धार कार्य के लिए सांसद कोष से भागीरथ चौधरी, सांसद द्वारा दस लाख रुपए तक का कार्य करवाने की स्वीकृति दिए जाने से अभिभाषको ने प्रसन्नता जाहिर की है।

बार एसोसिएशन, किशनगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार धाभाई के नेतृत्व में मिले बार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविकांत शर्मा, दीपक खटाना, शिवराज सिंह राठौड़, नासिर खान, नवीन बेरवा, सुरेश गोड़ेश्वर, राजेश गुर्जर, मदनलाल जांगिड़ तथा महेंद्र पाटनी आदि अभिभाषको के शिष्टमंडल ने बाजेड़ा बालाजी परिसर में सांसद भागीरथ चौधरी से भेंट कर सभागार आदि का जीर्णोद्धार कार्य तथा कोर्ट में वाटर कूलर आर.ओ. प्यूरीफायर आदि लगवाने की मांग की।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष धाभाई ने बताया कि किशनगढ़ को गौरवान्वित करने वाले क्षेत्र के पूर्व विधायक वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति पद पर सुशोभित माननीय जगदीप धनखड़ द्वारा उनके विधायकी कोष से सन 1997 में कोर्ट परिसर के मध्य पक्षकार प्रतीक्षा भवन तथा अभिभाषक सभागार का निर्माण कार्य करवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.