
जमवारामगढ़, 10 जनवरी/( विकास शर्मा)। जयपुर जिले के जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र में बदहाल सडक़ों से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण इन सडक़ों की हालत और दयनीय हो गई है। जिन सडक़ों पर पहले से गड्ढे बने हैं, उनमें बारिश का पानी भरने से आवागमन में लोगों को असुविधा हो रही है। कई वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
दो दिन की बारिश ने उपखंड क्षेत्र की सडक़ों की हालत और बदहाल कर दी है। जर्जर सडक़ों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को इन रास्ते से गुजरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन पानी भरे गड्ढों से गुजरने पर हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गड्ढों में बारिश के कारण पानी भर गया है। कीचड़ से पानी उछलने के कारण कई बार दुपहिया वाहन चालकों के कपड़े भी खराब हो जाते है। साथ ही पैदल राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को इन सडक़ों से निकलना दूभर हो रहा है। कभी-कभी बाईंक सवार पानी से भरे गड्डों में फिसलकर गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। इन जर्जर और गड्ढों भरी सडक़ों पर जब कोई वाहन निकलता है, तो गड्ढों में भरा पानी छिटककर पैदल चलने वाले राहगीरों पर गिरता है। इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। क्षेत्र में गंदे पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। वहीं गलियों में कीचड़ होने से लोग परेशान हो रहे हैं। गंदगी के चलते लोगों में संक्रामक बीमारियों के होने की संभावना भी बनी रहती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि न तो प्रशासन इसकी ओर ध्यान दे रहा है और न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग इन सडक़ों की सुध ले रहा है। लोगों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों व विधायक गोपाल मीणा से समस्या का समाधान करवाकर आमजन को राहत दिलवाने की मांग की है।