हांगकांग में दिया शाकाहारी एवं नशा मुक्ति का संदेश

Spread the love

बीमारियों से बचने के लिए बाटे तुलसी के पौधे

जयपुर। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी परम संत सद्गुरु उमाकांत जी महाराज के वचनों के अनुसार प्राकृतिक पेड़ पौधे एवं जड़ी बूटियों के महत्व हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। यह जीवन में आने वाली बीमारियों से हमारी रक्षा करेगा इसलिए हांगकांग में रह रहे श्रद्धालुओं ने एक अनोखी ऐतिहासिक श्रंखला के अंतर्गत हांगकांग के सभी अप्रवासी भारतीयों के घर घर में तुलसी के पौधे के वितरण की श्रंखला जारी की गई, जिसमें हर पौधे के साथ परम पूज्य उमाकांत जी महाराज का संदेश संपूर्ण विश्व के लिए शाकाहारी सदाचारी एवं नशा मुक्त होने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है जिसमें लोगों को आने वाली बीमारियों एवं संकटों से बचाया जा सके इस श्रंखला में सहयोग सोहन गोयंका, रमेश सवर्थिया, गिरीश जैन,विनय शर्मा ,मीनाक्षी शाह, यश बया, अजीत खेर पुरी, नीना गुप्ता,आशीष मोदी साथ ही चाइना से अशोक अमरनानी राजू बाग एवं संपूर्ण हांगकांग संगत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version