Spread the love

मदनगंज किशनगढ।
वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में एवं श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में 22 से 27 जनवरी 2023 तक इंदिरा नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं तेली मोहल्ला स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर का आयोजित होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य सुशीला देवी एवं विजय कासलीवाल को मिला।
पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि महोत्सव में तीर्थंकर को जन्म देने वाले, मुख्य भूमिका का निर्वाह करने वाले माता पिता का सौभाग्य विजय कुमार दिलीप कुमार मनोज कुमार कासलीवाल परिवार कुचील वाले को मिला है।