
जनाक्रोश यात्रा का पांचवा दिन, रथ चौपालों का हुआ आयोजन
मदनगंज किशनगढ़. भाजपा की जनाक्रोश यात्रा के पांचवे दिन रथ विधानसभा के किशनगढ मण्डल पहुची जगह जगह आयोजित चौपालों पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ क्षेत्रवासियों में रोष देखने को मिल रहा है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली जा रही आक्रोश यात्रा किशनगढ विधानसभा में पांचवे दिन किशनगढ मण्डल पहुची।
विधानसभा आईटी संयोजक कमल कुमावत ने बताया कि गुरुवार को शहर के मुख्य चौराहा से विधानसभा संयोजक वेदप्रकाश दाधीच, सहसंयोजक शम्भू शर्मा, नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, मण्डल अध्यक्ष दीपेश गुप्ता ने जन आक्रोश यात्रा के रथ को भाजपा की झंडी दिखाकर रवाना किया ।
यात्रा में वक्ता दिनेश सिंह राठौड़ एवं वेदप्रकाश दाधीच ने सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के राज में गलत नीतियों से आम आदमी का जीवन-यापन करना दूभर हो रखा है। राजस्थान के इतिहास में पहली बार है कि जब कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो रखी है। प्रशासन में गरीब पीड़ित शोषित की सुनने वाला कोई नही है, पुलिस द्वारा पीड़ित को न्याय दिलाना तो दूर उस पीड़ित व्यक्ति पर ही झूठे केस लगा कर उसे प्रताड़ित किया जाता है। कांग्रेस राज में सरकार के मंत्री विधायक पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय हुए विकास कार्यो के नाम बदल-बदल कर उनका ही उद्धघाटन कर शिलालेख लगाने का काम कर रहे है।
विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा पांचवे दिन मैन चौराहा से प्रारम्भ होकर मुक्तिमार्ग, तिलक नगर, कृषि मंडी, इन्द्रा कॉलोनी, रामलीला मैदान, सरवाड़ी गेट, तांगा स्टेण्ड, खिड़की, बिहारी पोल, मित्र निवास, राजा रेड्डी, हाउसिंग बोर्ड, के साथ ही शहर के अनेक मार्गो से गुजरी जहाँ कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है। आमजन किसान युवा दलित शोषित पीड़ित सभी जनाक्रोश से जुड़ रहे है।
गुजरात चुनाव में हुई भाजपा की भारी जीत पर भाजपाइयों ने की आतिशबाजी
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत से हुई जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल ।
भाजपा नेताओं ने किशनगढ के अग्रसेन सर्किल पर भाजपा की विजय पर आतिशबाजी एवं मिठाई खिलाकर जश्न मनाया वेदप्रकाश दाधीच ने कहा कि यह प्रचंड जीत मोदी जी के विकास की जीत है देश मे हो विकास पर जनता ने मुहर लगाई है। इसी प्रकार हमे आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में भी मोदी के प्रति विश्वास जताते हुए भाजपा को विजय बनाने का काम करना है, भाजपा ही देश का भला कर सकती है ।
जन आक्रोश यात्रा में भाजपा नेता सुभाष चौधरी, भाजपा नेता डॉ. विकास चौधरी, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ सदस्य विमल बड़जात्या, जिला उपाध्यक्ष सिमा अखावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष करतार जाट, सभा प्रमुख महेंद्र पाटनी, प्रशासनिक गुणमाला पाटनी, विधानसभा आईटी संयोजक कमल कुमावत, विधानसभा विस्तारक कमल शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष पारीक, शिमला कुमावत, नीतू बल्दवा, युवा मोर्चा केशव चतुर्वेदी, महामंत्री मनीष सोनी, बलराम सामरिया, अमित अग्रवाल, पार्षद सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मनीष टेलर, विक्रम गुर्जर, हिम्मत सिंह, मण्डल के महामंत्री, उपाध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष आदि पार्टी पदाधिकारी ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।