
किशनगढ़, 8 फरवरी। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा मदनगंज के नेत्रदान प्रकल्प के तहत प्रात 9.30 बजे प्रकाश चन्द दरड़ा पुत्र स्व. श्री पूनम चंद दरड़ा निवासी आर के कॉलोनी मदनगंज के देहावसान पर नेत्रदान संपन्न करवाया
नेत्र दान प्रकल्प प्रभारी राज कुमार जैन ने बताया कि नेत्रदान को प्रेरित करने के लिए कमल दरड़ा आभार व्यक्त किया गया।
भारत विकास परिषद् के पिंटू टेलर, भगवान बाहेती व गौतम कोचेटा ने इस प्रक्रिया में सहयोग किया। नेत्रदान प्रक्रिया आई बैंक सोसायटी के भरत शर्मा एवं कुलदीप शर्मा ने सम्पन्न की। नेत्रदान के लिए श्रीमती नगीना देवी दरड़ा (पत्नी), अभिनंदन दरड़ा(पुत्र), बस्ती मल दरड़ा, राजेन्द्र दरड़ा, महावीर दरड़ा, प्रफुल दरड़ा, राजेन्द्र जामड़ व दरड़ा परिजनों का सहयोग रहा।
परिषद मिडिया प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने बताया कि भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा अब तक २७३ जोडी नेत्र दान करवाने मे अपना योगदान दिया है।