
ट्रेनों के ठहराव, विस्तार एवं नवीन गाडियों के संचालन की मिले शीघ्र स्वीकृतिः सांसद भागीरथ चौधरी
सांसद चौधरी ने केन्द्रीय रेलमंत्री, रेल राज्यमंत्री एवं महा प्रबंधक को लिखा पत्र, रखी मांग
विजयनगर एवं बान्दनवाडा रेलवे स्टेशन पर भी हो अन्य ट्रेनों का ठहराव, ताकि आमजन को मिलें समस्याओं से निजात
अजमेर से आबू रोड के मध्य भी संचालित हो नवीन डेमू या मेमू ट्रैन
अजमेर. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों यथा अजमेर, किशनगढ, विजयनगर, बान्दनवाडा आदि जगहों पर आमजन कों अधिकाधिक रेल यातायात सुविधायों का समुचित लाभ मिले इस उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुये केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश एवं महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिमी रेलवे जयपुर को पुनः पत्र लिखकर उक्त स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव, विस्तार एवं नवीन ट्रेनों के संचालन की मांग रखते हुये पुनः अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र अजमेर का मुख्य एवं बडा रेल्वे स्टेशन अजमेर में संचालित हैं अजमेर में सूफी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह होने के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आस्था का मुख्य केन्द्र धार्मिक नगरी, तीर्थराज पुष्कर भी मात्र 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। अजमेर सम्भाग मुख्यालय होने के साथ-साथ राजस्थान की शैक्षणिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता हैं। दूसरी ओर अजमेर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विश्वविख्यात मार्बल, ग्रेनाईट, पावरलूम एवं हाइवे नगरी के रूप में विद्यमान किशनगढ में भी सम्पूर्ण देश से उद्यमियों, व्यापारियों की निरन्तर आवाजाही बनी रहती हैं। अजमेर के किशनगढ में हवाईअड्डा भी स्थापित होने के साथ-साथ राजस्थान का एक मात्र केन्द्रीय विश्व विद्यालय भी संचालित हैैैं। जिसके चलते अजमेर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों उद्यमियों, व्यापारियों पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के साथ-साथ उच्च अध्यनरत छा़त्र-छात्राओं की आवाजाही बनी रहती हैं। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुये अजमेर रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त रेल यात्रायात सुविधाओं के साथ-साथ नई ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ संचालित ट्रेनों के विस्तार और इनके नामकरण कराने के लिए रेल मंत्रालय से रेलवे बोर्ड को निम्नाकिंत बिन्दुओं पर सक्षम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु चालू बजट 2022-23 की विभागीय कार्य योजनाओं में सम्मलित कराकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी करावें।
1 अजमेर से आबूरोड तक नवीन डेमू/मेमू का संचालन प्रारम्भ करावें।
2 उदयपुर-अजमेर-हरिद्वार/ऋषिकेश दुतगामी संख्या 19609-19610 का रेल संचालन सप्ताह में 03 दिन किया जा रहा हैं। जिसे प्रतिदिन किया जायें।
3 अजमेर-जम्मूतवी संख्या 12413-12414 का संचालन कटरा तक विस्तारित करावें।
4 जयपुर से प्रयागराज नम्बर 12403-12404 प्रतिदिन का संचालन अजमेर या पुष्कर तक विस्तार करावें।
5 अजमेर से तिरुपति बालाजी और चैन्नई के मध्य द्वि-साप्ताहिक का नवीन संचालन प्रारम्भ करावें।
6 गाडी संख्या 12987-12988 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस का नामकरण अजमेर के साथ-साथ भारत के एतिहासिक वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर पृथ्वीराज चौहान एक्सप्रेस से किया जायें।
7 गाडी संख्या 19607-19608 मदार,अजमेर-कोलकत्ता साप्ताहिक एक्सप्रेस का नामकरण विश्व विख्यात जगतपिता ब्रहमा जी के नाम पर ब्रहमा एक्सप्रेस किया जायें।
8गाडी संख्या 12065-12066 अजमेर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस का नामकरण भी विश्व विख्यात एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल खाटूश्याम जी के नाम पर श्री श्याम एक्सप्रेस किया जाये।
सांसद चौधरी ने किशनगढ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के विषय पर गाडी संख्या 22987-22988 अजमेर-आगरा फोर्ट इन्टरसिटी प्रतिदिन, गाडी संख्या 15715-15716 अजमेर-किशनगंज, गरीब नवाज एक्सप्रेस, गाडी संख्या 19269-19270 मोतीहारी एक्सप्रेस, 22451-22452 चंडीगढ-बान्द्रा सप्ताह में 03 दिन, गाडी संख्या 12915-12916 आश्रम एक्सप्रेस (नई दिल्ली-अहमदाबाद), एवं गाडी संख्या 19333-19334 बीकानेर-इंदौर महामना एक्सप्रेस के ठहराव के प्रस्ताव पर्याप्त यात्री भार एवं निर्धारित मापडण्डों को देखते हुये रेलवे बोर्ड से अविलम्ब स्वीकृत मांग रखी साथ ही विजयनगर रेलवे स्टेशन पर गाडी संख्या 19965-19966 खजुराहों-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन, गाडी संख्या 19603-19604 अजमेर-रामेश्वरम एक्सप्रेस साप्ताहिक, गाडी संख्या 12719-12720 अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस साप्ताहिक, गाडी संख्या 22985-22986 उदयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस साप्ताहिक एवं 12981-12982 जयपुर-असरवा एक्सप्रेस प्रतिदिन के ठहराव की मांग भी पत्र में लिखी और बान्दनवाड़ा रेलवे स्टेशन पर गाडी संख्या 14801-14802 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस प्रतिदिन, एवं चेतक एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी रेल मंत्री से की गई। एवं महाप्रबंधक उत्तर पश्चिमी रेलवे, जयपुर को उक्त रेलवे स्टेशनों के ठहराव के प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड भिजवाने हेतु लिखित में निर्देशित किया गया।