Spread the love
आंधी/ विकास शर्मा। पंचायत समिति आंधी क्षेेत्र में एनएच 148 दौसा मनोहरपुर हाईवे के ग्राम पंचायत भावनी के गांव दांतली पर एक नन्दी हाईवे के किनारे बने गड्ढे में गिर गया था, जिसके बारे में राजेंद्र कुमार , राकेश कुमार दांतली ने हेमन्त भारतीय व शिव मानस गौ सेवा समिति के गौसेवकों को अवगत करवाया। इस पर मंगलवार सुबह ही गो सेवा समिति सदस्यों ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से नन्दी को सकुशल गड्ढे से बाहर निकाला।
