
अखिल भारतीय नेशनल कांफे्रंस का शुभारंभ
मदनगंज-किशनगढ़.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 3 दिवसीय अखिल भारतीय नेशनल कॉन्फे्रंस 2022 की शुरुआत बुधवार शाम 4 बजे ऑनलाइन आईसीएआई टीवी के माध्यम से की गई।
किशनगढ़ से ब्रांच के अध्यक्ष सीए मोहित जैन ने बताया कि इस कांफे्रंस की मेजबानी किशनगढ़ से शाखा द्वारा अलवर, बीकानेर, चित्तौडगढ़़ एवं श्रीगंगानगर के साथ संयुक्त तौर पर की गई कार्यक्रम की रूपरेखा प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी नई दिल्ली द्वारा रची गई। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए डॉ. देवाशीष मित्रा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी के रूप में शामिल हुए। प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए केमिषा सोनी एवं उपाध्यक्ष सीए प्रसन्ना कुमार डी, सीए अनुज गोयल, सीए अभय कुमार छाजेड अतिथि के रुप में शामिल हुए। इसके आलावा अध्यक्ष सीए अतुल मेहरोत्रा, सचिव सीए लोकेश महेश्वरी भी शामिल हुए। सीए अमित अग्रवाल ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया।
इस कांफे्रंस का मुख्य उद्देश्य देशभर के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सीए के लिए नए अवसर और विभिन्न नवीनतम विषयों पर जानकारी व चर्चा करना है। इसमे में करीब 5000 सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।
किशनगढ़ शाखा सचिव सीए प्रवीण जैन ने बताया कि आज दिनांक 17 जून 2022 कॉन्फे्रंस में सीए अनुज गोयल की अध्यक्षता में पहला सेशन दिल्ली से विख्यात सीए कपिल गोईल ने आयकर का नया पेशेवर युग आकलन और पुनर्मूल्यांकन पर प्रकाश डाला। आयकर के तहत पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे मे बताया की कोई भी करदाता धारा 148 में प्राप्त नोटिस को हल्के में ना ले। नोटिस प्राप्त होते ही विधिक सलाह लें। यह नोटिस प्राप्त होने के 30 दिनों में अपने आर्थिक व्यवहार को पुन देखकर आयकर विवरणी फाइल करना होती है। उक्त धारा में नोटिस जारी करने से पहले विभाग के अधिकारी को पूर्ण विश्वास होना चाहिए कि कुछ आय कर के दायरे से बाहर रह गई है। अगर बिना पूर्ण तैयारी और केवल जांच के लिए नोटिस जारी होता है तो कई न्यायालयीन फैसलों के अनुसार यह नोटिस अवैध हो जाएगा। इन नोटिस के दायरे में ऐसे भी लोग आए हैं जो नियमित विवरणी फाइल नहीं कर रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों में कई करदाताओं ऐसे नोटिस प्राप्त हुए हैं। अब इन सभी नोटिस का जवाब आनलाइन पोर्टल पर देना होगा। 148 के 4 जोन है उनके बारे में बताया और विस्तार से समझाया। सीए अनिल कुमार यादव व् सीए करिश्मा जैन पहले सेशन के मॉडरेटर रहे।
दूसरे सेशन में सीए अभय कुमार छाजेड अध्यक्षता में राजस्थान के जाने माने सीए अंकित सोमानी ने एसएमटी 10 को संभालने में व्यावसायिक अवसर और जीएसटी के तहत एससीएन के जवाब पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। सीए अभिसाक पांडेय व सीए झील डागा ने दूसरे सेशन में मॉडरेटर की भूमिका निभाई इसके बाद चितौडगढ़़ ब्रांच अध्यक्ष सीए योगेश काबरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। किशनगढ़ शाखा के अखिलेश शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 18 जून को कॉन्फे्रंस के दूसरे दिन जाने-माने वक्ता सीए जतिन हरजई व सीएस दिव्येश गोयल होंगे।
