सम्मान समारोह 16 अक्टूबर को होगा

Spread the love

परोपकार में समर्पित विभुतियों को राष्ट्र स्तरीय अवार्ड से जयपुर में नवाजा जाएगा

जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित चुनिंदा व्यक्तित्वो को समर्पण संस्था द्वारा रविवार 16 अक्टूबर को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान के सियाम ऑडिटोरियम में राष्ट्र स्तरीय अवार्ड ’’समर्पण समाज गौरव 2022“ प्रदान किया जाएगा।

समारोह की आयोजक समर्पण संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर दौलतराम माल्या ने बताया कि देशभर से चुनिंदा 60 उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेष सेवाभावी व्यक्तियों को ’’समर्पण समाज गौरव 2022’’ अवार्ड कुल 14 श्रेणियों में दिया जायेगा जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में ’’मदर टेरेसा’’, शिक्षा में ’’डॉ. राधाकृष्णन’, सामाजिक न्याय में ’’डॉ. बी.आर. अम्बेडकर’’, चिकित्सा में ’’डॉ. विधान चन्द्र राय’’, साहित्य में ’’मुन्शी प्रेम चन्द’’, शोध व आविष्कार में “डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम“ खेल में ’’मेजर ध्यान चन्द’’, आध्यात्म में ’’बाबा हरदेव सिंह’’, पर्यावरण में ’’सुन्दर लाल बहुगुणा’’, कला व संस्कृति में ’’भूपेन हजारिका’’, महिला सशक्तिकरण में’’रानी लक्ष्मी बाई’’, पत्रकारिता में ’’कुलदीप नेय्यर’’ , उद्यमी क्षेत्र में ’’धीरूबाई अंबानी’’ व योग में “महर्षि पतंजलि“ के नाम से समर्पण अवार्ड 2022 ससम्मान प्रदान किए जाएंगे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस. एन. भार्गव होगें, अध्यक्षता सेवानिवृत्त आई.ए.एस. व पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग व पूर्व अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग हनुमान प्रसाद करेंगे । विशिष्ट अतिथि राज्यपाल के प्रमुख सचिव आईएएस सुबीर कुमार, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व विश्व हिन्दी साहित्य परिषद के कुलाधिपति डॉ. एच. सी. गणेशिया , प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जयपुर की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी, वाणिज्य कर विभाग के पूर्व उपायुक्त शंकर लाल मेहरानियां , सेवानिवृत्त सहायक शासन सचिव युवराज शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी व होटल ग्रांड सफ़ारी के प्रबन्ध निदेशक पवन गोयल, एन. एस मीडिया व शकुन होटल एवं रिसॉर्ट्स के प्रबन्ध निदेशक जे. डी. माहेश्वरी, समाज सेविका व व्यवसायी सुनिता दामिनी होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.