सांसद रंजीता कोली की कार पर हमला, दिल्ली से आ रही थी बयाना

Spread the love

कार्रवाई के लिए 8 घंटे तक थाने पर धरना

भरतपुर। वाई प्लस सिक्योरिटी होने के बाद भी भाजपा सांसद रंजीता कोली पर रविवार रात करीब 11 बजे खनन माफिया ने पथराव कर दिया। पथराव में सांसद की कार के कांच टूट गए। घटना से नाराज सांसद ने धिलावटी पुलिस चौकी पर 8 घंटे तक धरना दिया। सांसद रंजीता कोली प्रदेश की इकलौती सांसद हैं, जिन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

सांसद कोली रविवार रात दिल्ली से अपने घर बयाना जा रही थी। जैसे ही सांसद की कार कामां थाने इलाके में पहुंची। उन्हें पत्थरों से भरे वाहन मिले। सांसद ने इन वाहनों को रोकने की कोशिश की तो खनन माफिया ने उनकी कार पर पथराव कर दिया। घटना लेवड़ा मोड़ की है।

कार पर पथराव के बाद सांसद कोली ने धिलावटी पुलिस चौकी पर रात साढ़े 11 बजे धरना शुरू कर दिया। सूचना पर भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मौके पर पहुंचे। इस ौराना धरने पर बैठी सांसद को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही आरोपियों को पकडऩे का आश्वासन दिया। इसके बाद सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे सांसद ने धरना खत्म किया।

सांसद ने कहा, मुझे मारने की कोशिश की गई

घटना को लेकर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि पथराव में मर भी सकते थे। दो मिनट पहले गाड़ी से उतरने के कारण बच गए। हम खेतों में गिर गए। सांसद ने कहा कि डीजीपी कहते हैं कि मैं अवैध खनन को रुकवा रहा हूं। पुलिस अधीक्षक कहता है कि मुझे कोई लेना-देना नहीं है। चीफ सेक्रेटरी और इन सबने ड्रामा कर रखा है।

सांसद को मिली है वाई प्लस सिक्योरिटी

हमले के समय सांसद के काफिले में तीन गाडिय़ां थी। इनमें से एक पुलिस की व दूसरी रंजीता कोली की गाड़ी थी। तीसरी वाई प्लस सिक्योरिटी की गाड़ी थी, जिसमें सीआईएसएफ के जवान बैठे थे। जब सांसद ने पत्थरों से भरे ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए अपनी कार वाहनों के सामने लगाई तो खनन माफियाओं ने पथराव कर दिया।

कई बार हो चुके हैं हमले

सांसद रंजीता कोली पर पहली बार27 मई, 2021 की रात को हमला हुआ था। सांसद पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया था। घटना में उनकी कार का शीशा टूट गया। दूसरी बार 10 नंबम्बर, 2021 की रात उनके घर के बाहर फायरिंग हुई और उनके फोटो पर क्रॉस का निशान लगाकर जिंदा कारतूस चिपका दिया गया। इसके बाद सांसद को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई थी। तीसरी बार हमला पहाड़ी थाना इलाके के नांगल क्रेशर जोन में खनन इलाके का दौरा करने के दौरान हुआ, तब खनन माफिया ने उनकी कार पर पथराव कर दिया था। सांसद का आरोप है कि इन सभी हमलों के बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.