मिशन स्व. सीताराम मीना की राशि परिवार को सुपुर्द की

Spread the love

जमवारामगढ़ (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के थली आंधी में एक गरीब परिवार का इकलौता सहारा सीताराम मीना पुत्र स्वर्गीय रामफूल मीना की 26 नवंबर को अचानक मौत हो गई थी। परिवार का सीताराम ही एक मात्र सहारा था, सिताराम के बड़े भाई और पिता का भी बहुत पहले सहारा छिन गया था। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। सीताराम मीणा के 5 बच्चे हैं उनमें 3 लडकी और 2 लडके हैं, पांचों अविवाहित हैं, बुजुर्ग मां और सम्पुर्ण परिवार की सारी जिम्मेदारी सीताराम की ही थी जो अब असहाय पत्नी पर आ गई थी। उसको लेकर सर्व समाज के लोगों व भामाशाहों द्वारा मिशन चलाया गया। जिससे अनाथ बच्चों और बुजुर्ग मां और पत्नी का सहारा बनकर इन बच्चों को जीने की एक राह प्रदान की गई। मिशन में कुल प्राप्त सहयोग राशि 321750 रूपए जिसमें से तीनों लड़कियों के नाम एक-एक लाख की एफडी करवाने के पश्चात 21750 रूपए नकद खर्चा हेतु दिए गये ।इस अवसर पर किशन लाल मीणा जिलाउपाध्यक्ष आप जयपुर, राजेंद्र कुमार गुर्जर पंच, कृष्ण मीणा पंच प्रतिनिधि, गोपाल लाल मीणा, हनुमान सहाय मीणा आदि मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published.