मदनगंज किशनगढ़, 23 अप्रेल। शुगर मुक्त भारत अभियान के तहत आरोग्य हेल्थ केयर के तत्वावधान में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मदनगंज मंडल के सहयोग से हुआ।
यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर, अजमेर रोड पर आयोजित हुए इस शिविर में काफी लोगों ने शुगर की जांच करवा कर स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभापति दिनेश सिंह, पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी, महेंद्र पाटनी, भारतीय जनता पार्टी मदनगंज मंडल अध्यक्ष संतोष पारीक, महामंत्री व पार्षद सुनीता राठी, मीडिया प्रभारी रितु मंगलानी, सदस्य सुमन शर्मा, किशनगढ़ मंडल अध्यक्ष नीतू बलदवा, समाजसेवी चंद्र प्रकाश शर्मा, अभिषेक दाधीच, आरोग्य हेल्थ केयर एवं पंच कर्मा व्यवस्थापक मुरलीधर शर्मा, वैद्य प्रेम चौधरी, वैद्य सुरेश कुमार उपस्थित रहे। शिविर में शुगर से पीड़ित 55 मरीजों ने निःशुल्क जांच परामर्श व दवाई फ्री लेकर स्वास्थ्य लाभ की जानकारी भी ली।
