Telecommunication देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या पहुंची 117.29 करोड़ पर, BSNL ने खोए 13 लाख कस्टमर

Spread the love

नई दिल्ली। देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून महीने में 117.29 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मई 2022 में ग्राहकों की संख्या 117.07 करोड़ थी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक रिपोर्ट में बताया कि देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या जून, 2022 में 0.19 प्रतिशत बढक़र 1,17.29 करोड़ पहुंच गई, जो मई 2022 में 117.07 करोड़ थी।

वायरलेस ग्राहकों की संख्या जून में बढक़र 114.73 करोड़ रही, जो मई में 114.55 करोड़ थी। रिलायंस जियो के ‘वायरलेस’ ग्राहकों की संख्या बढक़र 41.3 करोड़ पहुंच गई। कंपनी ने 42.23 लाख नए ग्राहक जोड़े।

भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 7.92 लाख बढक़र 36.29 करोड़ हो गई। दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में कमी जारी है। आलोच्य महीने के उसके ग्राहकों की संख्या 18 लाख कम होकर 25.66 करोड़ रही।
सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल ने इस दौरान 13.27 लाख और 3,038 ‘वायरलेस’ ग्राहक गंवा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *