आचार्य वर्धमान सागर महाराज को श्रीफल भेंट करने दल श्री महावीरजी रवाना

Spread the love


आचार्य वर्धमान सागर महाराज का 73वा अवतरण दिवस पर आज होंगे कार्यक्रम

मदनगंज-किशनगढ़।
आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के दर्शनार्थ किशनगढ़ से जैन समाज का 501 सदस्यीय दल शनिवार सायं श्रीमहावीरजी के लिए रवाना हुआ। सात बसों एवं निजी वाहनों से रवाना हुए जैन समाज के लोग श्री महावीरजी (करौली) में चातुर्मास कर रहे ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद लेगा।
श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि दल रविवार को आचार्य वर्धमान सागर महाराज के 73वें अवतरण दिवस पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में सम्मिलित होकर आचार्यश्री से इन्दिरानगर स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं सिटी रोड स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए निवेदन करेगा। कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश पांडया ने बताया कि आचार्य वर्धमान सागर महाराज के दर्शनार्थ किशनगढ़ से जाने के लिए समाज के लोगों के लिए मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत की ओर से सात बसों की व्यवस्था करवाई गई। मुनिसुव्रतनाथ उपमंत्री दिनेश पाटनी,आदिनाथ पंचायत अध्यक्ष प्रकाशचंद गंगवाल, कैलाश चंद पहाड़िया, राकेश मोहन पहाड़िया, विमल पाटनी एवं पुण्यार्जक परिवार ने शोभादेवी रविंद्रकुमार चंद्रप्रकाश वैद ऊंटडा वाले, कांतादेवी मुकेश कुमार राकेश कुमार दिनेश कुमार पाटनी जोबनेर वाले, प्रसन्न कुमार ऋषभ कुमार अक्षय कुमार ठोल्या हिंगोनिया वाले, सुरेंद्र कुमार राहुल कुमार दगड़ा एवं प्रकाशचंद नेमीकुमार कमलकुमार मुकेशकुमार रोहित पाटनी उरसेवा वाले ने श्रीमहावीरजी जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी परिवारो का तिलक लगाकर माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर समाज जनों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि 7 साल बाद आचार्यश्री ससंघ के चातुर्मास राजस्थान में होने से समाज जनों में उत्साह व्याप्त है। पाटनी ने बताया कि श्रीमहावीरजी में आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में 18 सितम्बर को 111 मंडलीय श्री चांदनपुर महावीर स्वामी विधान एवं आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज की दिव्य पूजन, वात्सल्य वारिधि गौरव गाथा नृत्य नाटिका और निःशक्तजन की सेवा-कृत्रिम अंक वितरण किए जाएंगे। वहीं 19 सितम्बर को प्रभावना जनकल्याण परिषद द्वारा विद्धत सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय समारोह में किशनगढ़ के जैन समाज के लोग भी भाग लेकर आचार्यश्री ससंघ से आशीर्वाद लेंगे। आचार्यश्री को श्रीफल भेंट करने श्रीमहावीरजी जाने वालों श्री मुनिसुव्रतनाथ पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, आदिनाथ पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद गंगवाल, सुभाष बड़जात्या दिलीप कासलीवाल, गौरव पाटनी, संजय पापड़ीवाल, विमल पाटनी, सुरेंद्र दगड़ा, राजकुमार दोषी, मुकेश पाटनी, विकास पाटनी, सुशील काला, प्राणेश बज, पवन दोषी, राजकुमार लुहाड़िया, प्रवीण अजमेरा, ज्ञानचंद पाटनी, ललित बाकलीवाल, मनोज पाटनी, ओमप्रकाश जैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.