
एक शिक्षक एक परिंडा अभियान
मदनगंज किशनगढ़. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा किशनगढ़ के शिक्षक कार्यकर्ताओ ने संगठन के एक शिक्षक,एक परिंडा अभियान के तहत घरो,विद्यालयों ओर सावर्जनिक बगीचों में बेजुबान पक्षियों के लिए सैकड़ो परिण्डे बांधे। उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने बताया कि प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा, प्रदेश विभाग संगठन मंत्री पवन कुमावत के मार्गदर्शन में संगठन के एक शिक्षक,एक परिंडा अभियान के आह्वान पर किशनगढ़ उपशाखा के सैकड़ों निष्ठावान शिक्षकों ने घर,विद्यालय,या नजदीकी पेड़ पर,सावर्जनिक बगीचों में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे।

उपशाखा मंत्री चेतन प्रकाश व्यास ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) शिक्षक हितों के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी कार्य भी करता हैं संगठन के आह्वान पर आज संगठन के सैकड़ो शिक्षकों ने बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे व नियमित पानी भरने की व्यवस्था व दाने की व्यवस्था भी की। जिससे प्रकृति के पोषक पक्षियों को भीषण गर्मी में कुछ राहत मिल सके। इस अभियान में सरदार चौधरी, नरेंद्र सोनी, शिवरतन कुमावत, प्रीति शर्मा, राजश्री शर्मा, रामप्रसाद वैष्णव, अंशू चौधरी, किशनलाल मीणा, निधि शर्मा, चेतन प्रकाश जिन्दागल, गणेश राम जाट, चन्दा मीणा, कैलाश चौधरी, अशोक राजपुरोहित, रेखा बघेल, पेमाराम चौधरी आदि सैकड़ो शिक्षकों का सहयोग रहा।
