
मदनगंज किशनगढ़. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा किशनगढ़ की बैठक का आयोजन मंगलवार को उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा की अध्यक्षता मे किया गया।
उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने बताया की बैठक में उपशाखा कार्यकारणी के विभिन्न पदों पर मनोनयन किया गया। साथ ही 25 व 26 नवम्बर 2022 को जाडन(पाली) में होने वाले संगठन के प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में शिक्षक समस्यों पर विचार किया गया और सक्षम स्तर पर निराकरण करवाने का निर्णय किया गया।
उपशाखा मंत्री चेतन प्रकाश व्यास ने बताया कि उपशाखा किशनगढ कार्यकारणी में निर्वाचन में रिक्त रहे संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि पद पर नन्द किशोर शर्मा, प्रयोगशाला सहायक प्रतिनिधि प्रिदर्शन राघव , पुस्तकालय अध्यक्ष प्रतिनिधि पद पर रामकुंवार सुवासिया व सेवानिवृत शिक्षक पद पर हीरालाल यादव का सर्वसम्मति से मनोनय किया गया।
बैठक में शिक्षकों को प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या के साथ शामिल होने का आह्वान किया।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार सिंह चौधरी, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, जिला सचिव सतीश शर्मा, प्रदेश कार्यालय मंत्री रतनलाल माली, महिला मंत्री राजश्री शर्मा, उपाध्यक्ष (महिला )प्रीति शर्मा कोषाध्यक्ष शिवरतन कुमावत, प्राध्यापक प्रतिनिधि नरेंद्र सोनी आदि उपस्थित रहे।