जयपुर। शिक्षा विभाग में रविवार को वरिष्ठ शिक्षकों के तबादलों की बड़ी सूची जारी की गई। लेकिन सामान्य शिक्षा विभाग द्वारा संस्कृत शिक्षा के शिक्षकों के भी तबादले कर दिए गए। इससे तबादलों पर विवाद शुरू हो गया है। शिक्षक संगठनों ने तबादलों का विरोध किया है। दरअसल शिक्षा विभाग ने रविवार को 307 पेज की बम्पर तबादला सूची जारी की है। इस सूची में 4863 वरिष्ठ शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। इसमें 1041 अंतर मंडल तबादले भी शामिल हैं।
जयपुर में सबसे अधिक तबादले
सूची में अजमेर के 516 वरिष्ठ शिक्षक, भरतपुर के 323, बीकानेर के 280, चूरू के 442, जयपुर के 716, जोधपुर के 456, कोटा के 376, पाली के 206 और उदयपुर के 506 वरिष्ठ शिक्षक शामिल हैं।
दूसरे विभाग के शिक्षकों का किया ट्रांसफर
तबादला सूची में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में अंतर मण्डल स्थानांतरण सूची में क्रम संख्या 796 में वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत के महेश कुमार शर्मा का तबादला राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सदर बाजार सरवाड़ अजमेर से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोरा बीसल, जयपुर में किया है। दूसरा तबादला क्रम संख्या 319 सूरजमल शर्मा संस्कृत राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय राइका समाधि फलोदी, जोधपुर से करनी उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक बीकानेर किया गया है। दोनों ही शिक्षक संस्कृत शिक्षा में कार्यरत हैं।
अधिकारियों की लापरवाही
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर व निदेशालय संस्कृत शिक्षा जयपुर दोनों ही अलग-अलग विभाग हैं। दोनों के सेवा नियम अलग हैं और दोनों के विद्यालय अलग हैं। अधिकारियों की इतनी बड़ी लापरवाही से संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षक स्थानांतरित हो कर माध्यमिक शिक्षा विभाग में भेज दिए गए।