शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बांधे परिंडे

Spread the love

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने शुरू किया अभियान


मदनगंज-किशनगढ़.
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा किशनगढ़ के शिक्षक कार्यकर्ताओं ने संगठन के एक शिक्षक एक परिंडा अभियान के तहत आज घरों विद्यालयों और सावर्जनिक बगीचों में बेजुबान पक्षियों के लिए सैकड़ों परिण्डे बांधे। उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने बताया कि प्रदेश कोषाध्यक्ष महेंद्र लखारा, प्रदेश विभाग संगठन मंत्री पवन कुमावत के मार्गदर्शन में संगठन के एक शिक्षक-एक परिंडा अभियान के आह्वान पर किशनगढ़ उपशाखा के सैकड़ों निष्ठावान शिक्षकों ने घर, विद्यालय, नजदीकी पेड़ पर सावर्जनिक बगीचों में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे।
उपशाखा मंत्री चेतन प्रकाश व्यास ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) शिक्षक हितों के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी कार्य भी करता हैं संगठन के आह्वान पर आज संगठन के सैकड़ों शिक्षकों ने बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे व नियमित पानी भरने की व्यवस्था व दाने की व्यवस्था भी की। जिससे प्रकृति के पोषक पक्षियों को भीषण गर्मी में कुछ राहत मिल सके। इस अभियान में अशोक राजपुरोहित, सरदार चौधरी, शिवरतन कुमावत, सुशील दाधीच, रणजीत जाट, गणेश राम जाट, दीपक दाधीच, राजेन्द्र सेन, भवानी सिंह, अंशु समोदीया, भावना आदि सैकड़ों शिक्षकों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version